Mobile Heat Problem क्या होती है और इसका solution क्या है

अधिक गर्मी की बजह से लोग घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. गर्मियों में और जब भी हम घूमने कहीं जाते हैं. वहां तो हमारा mobile साथ में रहता है क्योंकि हमने Photos और videos बनाने होते हैं.

खासकर हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अधिक गर्मी मैं हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे Mobile में Heat Problem आ सकती है I

और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि शरीर के साथ-साथ हमारा फोन कहीं सुरकषित जगह पर हो ,आपको इंटरनेट पर कई website और youtube पर वीडियो मिल जाएंगे जिसमें यह बताया जाता है I

कि आप अगर आपका mobile heat हो जाए तो आप उस को किस प्रकार ठंडा कर सकते हैं I इस Mobile Heat Problem आर्टिकल में आप जानेंगे कि अगर आपका फोन और heat हो जाता है उसका solution क्या है I

Mobile Heat Problem क्या होती है

सबसे पहले हम जानेंगे कि Mobile Heat Problem क्या होती है ऐसी बहुत सारी चीजें है I जिससे आपका मोबाइल heat हो सकता है अगर आप गाड़ी में छोड़ देते हैं

या फिर direct sunlight में रखते हैं I वैसे तो मोबाइल heating का सबसे बड़ा कारण है Internal temprature का बढ़ना और इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह अपने फोन को use कर रहे हैंऔर कितनी देर तक use कर रहे हैं I

अगर आप अपने फोन को पूरा दिन use करते हैं तो आप की mobile battery में overheating की प्रॉब्लम आ सकती है I मुख्य कारण यह है कि बहुत सारे apps अपने फोन के background में चल रहे हैं I Background में चल रहे apps का असर भी battery की performance पे पड़ता है जिससे फोन अधिक गर्म हो जाता है

आपके mobile में overheating की समस्या तब भी आती है जब रात को आपने फोन को charging में लगाया और वह सुबह निकाला इससे भी आपकी फोन की battery damgae हो सकती है I

और आपका फोन brust हो सकता है Over heating होने के साथ-साथ आप में फोन में कई दिक्कतें आ सकती है जैसे आपका phone जल्दी गर्म हो जाएगा आपकी battery जल्दी drain हो जाएगी I

फोन बहुत जल्दी बंद हो जाएगा और इस बात का ध्यान रखना चाहिए जब भी आपका फोन गर्म हो जाए तो कुछ देर के लिए उसको साइड में रख देना चाहिए पर कोई भी काम बंद कर दे

Mobile Heat Problem क्यों होती है

जरूरी नहीं जो भी मैंने बातें आपको पर बताया उन में से आपका फोन heat हो सकता है आपके फोन heat होने का का कारण faulty hardware सिस्टम भी हो सकता है नीचे दिए गए कुछ मुख्य कारण है जिसके कारण आपका mobile heat हो सकता है I

High Brightness –

अगर आपने फोन की brightness काफी high रखी है तो उसका सर आपकी फोन की बैटरी पर पड़ेगा और बैटरी ज्यादा गर्म होगी I

Using wifi continusly-

अगर आप काफी देर से WIFI use कर रहे हैं तो उसका असर भी आपकी mobile की battery पर पड़ेगा और आपकी बैटरी जल्दी drain हो गई और उससे आपकी फोन की overheating की समस्या बढ़ेगी I

Excess Gaming-

मोबाइल पर ज्यादा game खेलने से भी आपकी बैटरी को नुकसान पहुंचता है मोबाइल में heating की प्रॉब्लम होती है हर एक मोबाइल की gaming requirments होती है उसके अनुसार हमें उस पर गेम खेलनी चाहिए I

Charger cable-

समय बीतने के साथ-साथ आपकी charging cable भी काम करना बंद कर देती है जिससे आपके फोन में heat problem बढ़ जाती है आपका फोन भी अच्छे ढंग से charge नहीं हो पाता I

आजकल charging cable की समस्या भी देखने को आ रही है अगर आपको लगता है आपका फोन heat हो रहा है तो अपने आपको अपने  charging cable चेंज करके देख लेनी चाहिए I

Overheat Problem in Android

बात करते हैं android mobile की एंड्राइड फोन heat क्यों होता है Mobile को दोष देने से पहले हमने अपनी यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हम उसका use किस प्रकार कर रहे हैं और कितनी देर तक कर रहे हैं Smartphones पावरफुल होते हैं मगर लगातार use करते रहेंगे तो उससे उनकी बैटरी को नुकसान पहुंचता है I

क्योंकि उसमें limited cooling सिस्टम होता है Android फोन सिर्फ बैटरी पर निर्भर करते हैं  जिससे की heat होने के chance और बढ़ जाते हैं High intensive graphics वाली गेम को मोबाइल पर खेल रहे हैं तो इससे बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है High graphics गेम का भार ज्यादातर RAM,CPU,GPU और बैटरी पर  अधिक पड़ता है I

Overheat Problem in IOS

इसी तरह हम बात कर लेते हैं I Iphone की इसमें भी game खेलने से इसकी बैटरी भी गरम हो जाती है आईफोन को इस तरह बनाया जाता है कि यह शून्य से 35 डिग्री के बीच काम करने की क्षमता रखता है Android की तरह iphone भी सिर्फ बैटरी पर ही निर्भर करता है I

उसी तरह इसमें भी किसी तरह का कूलिंग फैन या cooling liquide नहीं होता जिससे इसे ठंडा कर सके जैसे आपने देखा होगा कि पीसी और लैपटॉप में एक cooling fan लगा होता है I जिससे कि उसका processer गर्म होने पर आसानी से ठंडा हो जाता है परंतु मोबाइल फोन में ऐसा नहीं होता और उसको ठंडा करने का कोई और तरीका भी नहीं है I

Solution for Overheating Problem in Hindi

मैं आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहा हूं जिनकी मदद से आप अपने फोन की ओवरहीटिंग प्रॉब्लम से बच सकते हैं

1. आपको अपने फोन को direct sunlight में नहीं रखना चाहिए overheating की यह भी एक प्रॉब्लम होती है I
2. जितना ज्यादा हो सके screen की brightness को कम रखें और anti glare screen protector का use करें जो आपके फ़ोन को sunlight से बचाता है
3. फोन के लिए original चार्जर का ही उपयोग करना चाहिए जो कि मैन्युफैक्चर approved हो I
4. अपने फोन पर कोई ऐसा कवर चढ़ा रखा है जो  tight हो तो उसे भी खोल दें I
5. Background में चल रहे aaps को ध्यान में रखें और जरूरत ना होने पर उन्हें बंद कर दें I
6. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने एप्स फोन को अपडेट रखें और फ़ोन को भी

तो आज आपने जाना

But जैसे जैसे आपका फोन पुराना होता जाएगा overheating की समस्या और बढ़ती जाएगी यह हमारे द्वारा बताए गए कुछ tips है I जिनके द्वारा आप overheating की समस्या से बच सकते हैं Overheating से मोबाइल की ब्लास्ट होने के chances भी ज्यादा बढ़ जाती है I

इस बात का हमें खास याद रखना चाहिए अगर आपका फोन ज्यादा पुराना हो गया तो आपको chnage करके एक नया फोन लेने में चाहिए I क्योंकि मार्केट में काफी सस्ते फोन available है सोते समय भी अपने फोन को अपने से दूर रखना और आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल मेरा पसंद आया होगा I