Mobile Heat क्यों            होता है

अगर आपने फोन की brightness काफी high रखी है तो उसका सर आपकी फोन की बैटरी पर पड़ेगा और बैटरी ज्यादा गर्म होगी I

अगर आप काफी देर से WIFI use कर रहे हैं  तो उसका असर भी आपकी mobile की battery पर पड़ेगा और आपकी बैटरी जल्दी  drain हो गई और उससे आपकी फोन की overheating की समस्या बढ़ेगी I

मोबाइल पर ज्यादा game खेलने से भी आपकी  बैटरी को नुकसान पहुंचता है मोबाइल में heating की प्रॉब्लम होती है हर एक  मोबाइल की gaming requirments होती है उसके अनुसार हमें उस पर गेम खेलनी  चाहिए I

Charging cable भी काम करना बंद कर देती है  जिससे आपके फोन में heat problem बढ़ जाती है आपका फोन भी अच्छे ढंग से  charge नहीं हो पाता I

Smartphones पावरफुल होते हैं मगर लगातार use करते रहेंगे तो उससे उनकी बैटरी को नुकसान पहुंचता है I क्योंकि उसमें limited cooling सिस्टम होता है

High intensive graphics वाली गेम को मोबाइल पर खेल रहे हैं तो इससे बैटरी  ज्यादा गर्म हो जाती है High graphics गेम का भार ज्यादातर RAM,CPU,GPU और  बैटरी पर  अधिक पड़ता है I

आईफोन को इस तरह बनाया जाता है कि यह शून्य से 35 डिग्री के बीच काम करने  की क्षमता रखता है Android की तरह iphone भी सिर्फ बैटरी पर ही निर्भर करता  है I

उसी तरह इसमें भी किसी तरह का कूलिंग फैन या cooling liquide नहीं होता जिससे इसे ठंडा कर सके